PAYAL ROHATGI ARRESTED : पायल रोहतगी अभिनेत्री नेहरू के खिलाफ टिप्पणी करने पर गिरफतार

Payal Rohatgi Arrested : पायल रोहतगी माॅडन और हिन्दी फिल्मों की  अभिनेत्री है। पायल रोहतगी अभिनेत्री का जन्म हैदराबाद में हुआ था पायल रोहतगी की हिन्दी फिल्में हे बेबी, ढोल ,36 चाइना टाउन ,तौबा तौबा ,रक्त ,प्लान, आदि हैं। पायल रोहतगी अभिनेत्री हमेशा अपने उग्र बयानों से जानी जाती हैं। 
Payal Rohatgi Arrested : पायल रोहतगी माॅडन और हिन्दी फिल्मों की  अभिनेत्री है। पायल रोहतगी अभिनेत्री का जन्म हैदराबाद में हुआ था पायल रोहतगी की हिन्दी फिल्में हे बेबी, ढोल ,36 चाइना टाउन ,तौबा तौबा ,रक्त ,प्लान, आदि हैं। पायल रोहतगी अभिनेत्री हमेशा अपने उग्र बयानों से जानी जाती हैं।

PAYAL ROHATGI ARRESTED : पायल रोहतगी अभिनेत्री नेहरू के खिलाफ टिप्पणी करने पर गिरफतार



Payal Rohatgi Arrested : पायल रोहतगी माॅडन और हिन्दी फिल्मों की  अभिनेत्री है। पायल रोहतगी अभिनेत्री का जन्म हैदराबाद में हुआ था पायल रोहतगी की हिन्दी फिल्में हे बेबी, ढोल ,36 चाइना टाउन ,तौबा तौबा ,रक्त ,प्लान, आदि हैं। पायल रोहतगी अभिनेत्री हमेशा अपने उग्र बयानों से जानी जाती हैं

अभिनेत्री को जवाहरलाल नेहरू के खिलाफ सोशल मीड़िया पर टिप्पणी करने के जुर्म में राजस्थान पुलिस ने उन्हें अहमदाबाद से गिरफतार कर लिया गया। अभिनेत्री पायल रोहितगी ने टिवीटर पर बताया है कि अपने इस टिप्पणी केंद्रीय गृहमंत्रालय और प्रधानमंत्री कार्यालय की प्रोफाइल में टेग कर दी ।  अभिनेत्री जी का कहना है कि कांग्रेस सरकार राजस्थान में है इसलिए उन पर कारवायी की है राजस्थान के बुंदी जिले एसपी ने बताया कि अभिनेत्री पायल रोहितगी के खिलाफ मुकदमा किया गया है।
मिली जानकारी के अनुसार अभिनेत्री पायल रोहितगी ने ट्विटर और फेसबुक पर प्रधानमंत्री जवाहरलाल नेहरू  पंडित मोतीलाल नेहरू परिवार की महिलाओं इंदिरा गांधी को बारे में अभद्र टिप्पणी की थी । इसी कारण से अभिनेत्री पायल रोहितगी को गिरफतार कर लिया। 

हमारी दूसरी हिन्दी न्यूज वेवसाइट के लिए

Post a Comment

0 Comments

'; (function() { var dsq = document.createElement('script'); dsq.type = 'text/javascript'; dsq.async = true; dsq.src = '//' + disqus_shortname + '.disqus.com/embed.js'; (document.getElementsByTagName('head')[0] || document.getElementsByTagName('body')[0]).appendChild(dsq); })();