निर्भया गैंग रैप के दोषियों की फांसी को टालने के बाद, उसकी मां आश देवी का गुस्सा

निर्भया गैंग रैप में चार आरोपियों को गिरफतार कर लिया गया गिरफ्तार आरोपियों को अदालत में आखिर में फांसी की सजा सुनाई गयी ।




निर्भया गैंग रैप में चार आरोपियों को गिरफतार कर लिया गया गिरफ्तार आरोपियों को अदालत में आखिर में फांसी की सजा सुनाई गयी ।

निर्भया गैंग रैप के दोषियों की फांसी  को टालने के बाद, उसकी मां आश देवी का गुस्सा




निर्भया गैंग रैप के अपराधियों के पहले दो बार फांसी की सजा की गयी लेकिन फांसी के टाइम फांसी कोखारिज कर दिया है अदालत में जाज द्वारा पटियाला हाउस कोर्ट दिल्ली द्वारा अगले आदेश तक फांसी पर रोक लगा दी है। कोर्ट द्वारा ऐसा तीसरी बार हुआ है। ऐसे सिस्टम को देखकर  निर्भया की मांआश देवी ने आक्रोश पैदा किया है। उसकी  मां नेकहा कि आखिर निर्भया के गैंग रैप के दौषियों को फांसी देने मे इतना वक्त क्यों लग रहा है। फांसी को बार - बार टलना हमरे देश के सिस्टम की नाकामी है। हमारे देश के कानुन सिस्टम अपराधियों को संरक्षण दे रहा है।



जब कोर्ट मे सुनवाई के दौरान पवन गुप्ता के वकील एपी सिह ने कहा कि पवन ने दया याचिका राष्ट्रपति के पास लगायी है। कोर्ट ने राष्ट्रपति के जुवाव तक रोक लगा दी गयी है।

Post a Comment

0 Comments

'; (function() { var dsq = document.createElement('script'); dsq.type = 'text/javascript'; dsq.async = true; dsq.src = '//' + disqus_shortname + '.disqus.com/embed.js'; (document.getElementsByTagName('head')[0] || document.getElementsByTagName('body')[0]).appendChild(dsq); })();