Happy Birthday Paresh Rawal : फिल्मी जगत के काॅमेडी कलाकार बाबूराव का जन्मदिन आज

Happy Birthday Paresh Rawal :  फिल्मी जगत में बाॅलीवुड के काॅमेडियन कलाकार परेश रावल जो कि बाबूराव के नाम से जाने जाते हैं। आज परेश रावल का  65वां जन्मदिन (Happy Birthday Paresh Rawal ) है। फिल्मी जगत में अपनी अलग ही पहचान रखने वाले परेश रावल का जन्म 30 मई, 1950 को भारत के मुम्बई में हुआ था। परेश रावल जी ने अभिनय की शुरूआत 1984 में "होली" नामक फिल्म से की थी ।  उन्होनें 1980 से 1990 के दस वर्ष में 100 से अधिक फिल्मों में विलन की भूमिका निभाई । इनमें कब्जा , किंग, अंकल , दौड , बाजी जैसी कई फिल्मों में काम किया ।
 फिल्मी जगत में बाॅलीवुड के काॅमेडियन कलाकार परेश रावल जो कि बाबूराव के नाम से जाने जाते हैं। आज परेश रावल का  65वां जन्मदिन (Happy Birthday Paresh Rawal ) है।

Happy Birthday Paresh Rawal : फिल्मी जगत के काॅमेडी कलाकार बाबूराव का जन्मदिन आज

Happy Birthday Paresh Rawal : इन फिल्मों के बाद सन् 2000 में हास्य फिल्मों में अपना हाथ अजमाया और बन गये मशहुर काॅमेडी  कलाकार बाबूराव । सन् 2000 में अपनी फिल्म हेरा फेरी में उनका किरदार सभी को पसंद आया । इस फिल्म के उनका नाम बाबूराव होता है। इस फिल्म में राजू ( अक्षय कुमार ) और श्याम ( सुनील शेट्टी ) तीनों की जोडी वेमिसाल ही । इन तीनों की काॅमेडी फिल्म हेरा फेरी ने बहतरीन सफलता हासिल की । बाबूराव के किरदार के लिए उन्हे फिल्मफेयर पुरस्कार से भी सम्मानित किया। इसके बाद सन् 2006 में उनकी फिर फिर हेरा फेरी ने भी वेहतरिन सफलता हासिल की  । इस फिल्म के सर्वश्रेष्ठ काॅमेडियन पुरस्कार से सम्मानित किया गया। उनकी हेरा फेरी , फिर हेरा फेरी, हंगामा , मालामाल वीकली, वेलकम , वेलकम बैक, हिम्मतवाला, देदना दन, भागम भाग, गोलमाल, दीवाने हुए पागल, हलचल जैसी काॅमेडी फिल्मे हैं।

Post a Comment

0 Comments

'; (function() { var dsq = document.createElement('script'); dsq.type = 'text/javascript'; dsq.async = true; dsq.src = '//' + disqus_shortname + '.disqus.com/embed.js'; (document.getElementsByTagName('head')[0] || document.getElementsByTagName('body')[0]).appendChild(dsq); })();