Blood Donation Camp Pilibanga : विश्व हिंदू परिषद बजरंग दल द्वारा पीलीबंगा में रक्तदान शिविर का आयोजन
Blood Donation Camp Pilibanga : कोरोनाकाल व लोकडाउन्न के चलते राजकीय चिकित्सालय हनुमानगढ में रक्त की कमी आ चुकी है ..इसलिए मानव हित मे विश्व हिंदू परिषद बजरंग दल द्वारा आगामी दिनांक 23/05/21 को अग्रवाल धर्मशाला पीलीबंगा में रक्तदान शिविर का आयोजन...........
Blood Donation Camp Pilibanga : विश्व हिंदू परिषद बजरंग दल द्वारा पीलीबंगा में रक्तदान शिविर का आयोजन |
कोरोनाकाल व लोकडाउन्न के चलते राजकीय चिकित्सालय हनुमानगढ में रक्त की कमी आ चुकी है ..इसलिए मानव हित मे विश्व हिंदू परिषद बजरंग दल द्वारा आगामी दिनांक 23/05/21 को समय 10 बजे से शाम 3 बजे तक अग्रवाल धर्मशाला पीलीबंगा में रक्तदान शिविर का आयोजन किया जा रहा है जिसमे आपकी सहभागिता बहुत आवश्यक है ।
Blood Donation Camp Pilibanga : शिविर में रक्तदान हेतु निम्न शर्ते है :
1. रक्तदान हेतु पूरी तरह स्वस्थ होना जरूरी है
2. खांसी बुखार जुखाम आदि की स्थिति में रक्तदान करने न आए
3. कोविड से अभी हाल में ही पीड़ित थे तो भी रक्तदान करने न आये
4. वैक्सीन लगवाने से पहले रक्तदान अवश्य करे ।
5 . अगर आप किसी कोविड ग्रस्त व्यक्ति के सम्पर्क में आये है तो भी रक्तदान न करे ।।
नोट: आपका दिया रक्त किसी की रगो में जीवन बनकर बह सकता है, मास्क अवश्य लगाकर आए।
0 Comments