आप पार्टी विधानसभा कार्यकर्ताओं की बैठक 2 सितंबर को अरोड़ वंश धर्मशाला में
पीलीबंगा:आप पार्टी की एक विशेष बैठक 2 सितंबर को पीलीबंगा में होगी।आप पार्टी जिला सचिव वरिंदर मेघवाल और ब्लॉक अध्यक्ष संदीप अग्रवाल इंसा ने बताया |
पीलीबंगा: पार्टी विधानसभा कार्यकर्ताओं की बैठक 2 सितंबर को अरोड़ वंश धर्मशाला में |
पीलीबंगा:आप पार्टी की एक विशेष बैठक 2 सितंबर को पीलीबंगा में होगी।आप पार्टी जिला सचिव वरिंदर मेघवाल और ब्लॉक अध्यक्ष संदीप अग्रवाल इंसा ने बताया कि विधान सभा की इस महत्वपूर्ण आवश्यक बैठक में पार्टी के समस्त ब्लॉक अध्यक्ष,ब्लॉक प्रभारी,सर्किल इंचार्ज,कार्यकर्ता और जिला लेवल के पदाधिकारी मौजूद रहेंगे।बैठक में दिल्ली के मुख्यमंत्री अरविंद केजरीवाल के कार्यक्रम से संबंधित विशेष रणनीति पर भी चर्चा कर संगठन मजबूती एवं पार्टी के अधिकारियों पर भी विचार विमर्श किया जाएगा।बैठक कस्बे की अरोडवंश धर्मशाला सुबह 11 बजे से होगी|
0 Comments