इन दिनों कडाके की ठण्ड के साथ हवाओं की शीत लहरे सुबह से शाम तक चलती रही हैं। इस कारण कडाके की ठण्ड़ से बचने के लिए गर्म कपडें और आग का सेक ही सहारा है।
इन दिनों पड रही कडाके की ठण्ड से लोगों के बिमार होने की सुचनाएं मिल रही हैं। ऐसा ही बाकिया उत्तर प्रदेश के बांदा जिले से देखने में आया है । जहां जिले के लोहरा गांव में राजकीय कस्तूरबा आवासीय विद्यालय की दस छात्राएं ठण्ड की चपेट में आ गयी । उन बीमार छात्राओं का इलाज हो रहा है। विद्यालय की सेविका अंजू वर्मा ने बताया कि इन दिनों पड रही कडाके की ठण्ड और हवाओं की भीषण शीत लहरों के कारण तीन दिनों दस छात्राऐं बीमार हो गयी । जिन्हे उल्टी और दस्त शुरू हो गए जिनका इलाज चल रहा है। इन दिनों पड रही ठण्ड पिछले वर्षों से ज्यादा है।
![]() |
ठण्ड़ की चपेट में आयी स्कूली छात्राएं |
इन दिनों पड रही कडाके की ठण्ड से लोगों के बिमार होने की सुचनाएं मिल रही हैं। ऐसा ही बाकिया उत्तर प्रदेश के बांदा जिले से देखने में आया है । जहां जिले के लोहरा गांव में राजकीय कस्तूरबा आवासीय विद्यालय की दस छात्राएं ठण्ड की चपेट में आ गयी । उन बीमार छात्राओं का इलाज हो रहा है। विद्यालय की सेविका अंजू वर्मा ने बताया कि इन दिनों पड रही कडाके की ठण्ड और हवाओं की भीषण शीत लहरों के कारण तीन दिनों दस छात्राऐं बीमार हो गयी । जिन्हे उल्टी और दस्त शुरू हो गए जिनका इलाज चल रहा है। इन दिनों पड रही ठण्ड पिछले वर्षों से ज्यादा है।
0 Comments