साल 2020 में कुल 6 ग्रहण लगने वाले हैं जिसमें 4 चन्द्र ग्रहण और 2 सुर्य ग्रहण हैं। अगर हम चन्द्र ग्रहण की बात करे तो अब तक 3 चन्द्र ग्रहण पड चुके हैं और अब इसके बाद 30 नम्बवर सोमवार को कार्तिक माह के शुक्ल पक्ष की पूर्णिमा के दिन चन्द्र ग्रहण लगेगा ।
यह चन्द्र ग्रहण साल 2020 का आखिरी चन्द्र ग्रहण होगा ।
साल 2020 का अंतिम चन्द्र ग्रहण 30 नम्बवर को है, जानिये ग्रहण से जुड़ी खास जानकारियां |
ग्रहण काल में रखी जाने वाली सावधानियां
ग्रहण काल शुरू होने से पूर्व से ही कई महत्वपूर्ण सावधानियां बरती जानी चाहिए ऐसी वर्षों से मन्यता है, क्योकि ग्रहण एक खगोलीय घटना है लेकिन ग्रहण काल में कुछ विशेष सावधानियां बर्ती जाती है, जिनमें ग्रहण के 12 घंटे पहले से ही कोई नयी वस्तु की खरीदारी न ही कोई नया काम शुरू नही किया जाता है। ग्रहण काल में किसी भी गर्ववती महिला को ग्रहण के सम्पर्क में नही आने दिया जाता है क्योंकि ग्रहण से कुछ हानिकारक किरणे निकलती हैं जोकि गर्ववती महिलाओं के बच्चे पर बुरा प्रभाव डालती हैं। ग्रहण काल के दौरान सोना, खाना, पीना, नहाना मनायी है। ये सभी कार्य ग्रहण समाप्त होने के बाद ही करने चाहिए।
ग्रहण काल के दौहरान हनुमान चालीसा और गायत्री मंत्र का जाप करे ।
चन्द्रग्रहण लगने और समाप्त होने का समय
दोस्तो इस साल 2020 को अतिम चन्द्र ग्रहण कार्तिक पूर्णिमा 30 नबम्वर , सोमवार के दिन लगने जा रहा है। यह चन्द्र ग्रहण दोपहर 1 बजकर 4 मिनट पर शुरू होकर 5 बजकर 22 मिनट तक रहेगा ।
अगर हमारे द्वारा दी गयी जानकारी कैसी लगी कमेन्ट में बताये। अगर आप सतुष्ट है, आपने मित्रों और रिस्तेदारों को शेयर करे, धन्यवाद!
0 Comments